Skip to main content

शेर और खरगोश की कहानी

 किसी जंगल में एक शेर रहता था। वह बड़ा ताकतवर था। चलते फिरते जानवरों को कभी भी मार डालता था। इसलिए सब उससे डरकर रहते थे। एक दिन जंगल के सभी जानवरों ने मीटिंग बुलाई और आपस में कुछ सलाह की।

अगले दिन सभी जानवरों की तरफ से, एक लोमड़ी शेर के पास जाकर बोली,”महाराज! आप जंगल के राजा हैं। हम चाहते हैं कि आपको शिकार में कोई तकलीफ ना हो, इसलिए हम में से रोज एक जानवर आपकी सेवा में आता रहेगा।

शेर ने बोला, “मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर हैं लेकिन यह ध्यान रखना। जिस भी दिन मेरे भोजन में देर हुई, मैं सब जानवरो को मार डालूंगा।”

सब जानवर बोले, “जी महाराज! हमे आपकी शर्त मंजूर हैं।”

समझौता होने के बाद सब जानवर खुशी खुशी अपने घर लोट आए। रोज एक एक जानवर अपनी बारी आने पर शेर के पास जाने लगा।

एक दिन एक खरगोश की बारी आई। खरगोश शेर की गुफा की तरफ जा रहा था। बीच में एक कुआं देखा। उसने कुएं में झांककर देखा। उसे एक तरकीब सूझी।

खरगोश धीरे धीरे शेर के पास पहुंचा। शेर गुस्से से लाल होकर बैठा था।

शेर ने खरगोश से कहा, “क्यों रे छोटे खरगोश! तु इतना देरी से क्यों आया? क्या तेरे को मेरा डर नही है?”

खरगोश बोला, “महाराज! गुस्सा मत होइए। आप मुझे जो दंड देना चाहे, दे दे। लेकिन पहले मेरी एक बात सुन ले।

शेर गरज के बोला- “बोल, क्या कहना है?”

खरगोश बोला, “महाराज! मैं घर से तो ठीक समय से निकला था। परंतु रास्ते में एक दूसरा शेर मिल गया। उसने मुझे वही रोक लिया।”

“वो कह रहा था कि आज से वो ही इस जंगल का राजा हैं। हम सब जानवर उसके अधीन हैं।”

“लेकिन मैं वहा से किसी तरह भाग निकला और आपके पास आ गया।”

शेर को एकदम गुस्सा आ गया, हुंकार भरते हुए बोला, “अच्छा! उसकी यह हिम्मत। चल मेरे साथ, उसे मैं अभी ठीक करता हूं।”

खरगोश रास्ता दिखाने के लिये शेर से आगे चलने लगा। वह शेर को उसी कुएँ के पास ले गया।

खरगोश बोला, “महाराज! अभी-अभी तो वो यही था। लगता हैं आपके डर से कही छिप गया है। देखता हूँ देखे इस कुएं में तो नहीं छुप गया है।”

ऐसा कहकर खरगोश कुएं में झाँकने लगा। थोड़ी देर कुएँ मे झाँकने के बाद खरगोश बोला, “महाराज! वह शेर इस कुएँ में छिप गया है। आइये आप खुद देख लें।”

शेर कुएं में झाँकने लगा। पानी में उसने अपनी परछाईं देखी। अपनी परछाई को उसने दूसरा शेर समझा।

शेर ने जोर से दहाड़ मारी। कुएं में आवाज गूंजी। उसे खुद की आवाज वापस सुनाई दी। तो शेर को विश्वास हो गया कि यह दूसरे शेर की आवाज है। इसलिए वो गुस्से से उसकी परछाई की ओर कूद पड़ा और डूबकर मर गया।

खरगोश खुश होकर घर लौटा। उसने यह घटना सब जानवरों को बुलाकर सुनायी। शेर के मरने की खबर सुनकर सब जानवर खुशी से नाचने-कूदने लगे। सबने मिलकर खरगोश को अपना राजा मान लिया।

उसने सब जानवरो को बोला, “जो काम ताकत से नहीं हो सकता, उसे हम दिमाग से पूरा कर सकते हैं।”

शिक्षा:   दोस्तों कैसी भी मुसीबत या परिस्थिति हो, हमें बुद्धिमानी और हिम्मत से काम लेना चाहिए।



Comments

popular

Privacy policy for Sri Bhagavat Gita

 Privacy Policy for Sri Bhagavad Gita This respects the privacy of its users and is committed to protecting their personal information. This privacy policy outlines the information collected by This and how it is used. Information We Collect : We are not collecting any personal information such as name and email address. This may collect non-personal information such as device type, operating system version, and app usage data to improve the app's functionality and user experience. Sharing of Information This does not sell or share personal information with third parties for marketing purposes. This may share personal information with service providers for the purpose of providing registration or support services to the user. Security of Information This takes reasonable measures to protect user data against unauthorized access, alteration, or destruction. However, This cannot guarantee the security of user data transmitted over the internet. Children's Privacy This does not kn

Privacy policy for BMI calculator

Privacy Policy for BMI Calculator  Effective Date: 5th July 2023 1.1 Personal Information: We do not collect any personally identifiable information (PII) such as your name, address, email, or phone number when you use the App. 1.2 Non-Personal Information: The App may collect certain non-personal information automatically, such as your device's unique identifier (UDID), device type, operating system, language preferences, and anonymous usage statistics. This information is collected to improve the functionality and user experience of the App and is not linked to any personally identifiable information. 2. Use of Information: 2.1 Personal Information: As stated earlier, we do not collect any personal information through the App. Therefore, we do not use or share any personal information. 2.2 Non-Personal Information: The non-personal information collected by the App may be used for the following purposes: - To improve the performance, functionality, and user experience of the App.

privacy policy for Selenium App

 Effective Date: 16 Sep 2023 URL -  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csj.selenium 1. Introduction :   This Privacy Policy outlines how we collect, use, disclose, and safeguard your personal information when you use our Android application ("App"). By accessing or using the App, you agree to the terms and practices described in this Privacy Policy. If you do not agree with our policies and practices, please do not use the App. 2. Information We Collect : - 2.1. Personal Information: We do not collect any personal information from you directly. However, we may collect non-personal information such as device information (e.g., device type, operating system, unique device identifier), and usage data (e.g., pages visited, interactions within the App). 2.2. User-Generated Content: The App allows you to submit questions and answers. Any content you submit will be stored on your local device.  3. How We Use Your Information -We may use non-personal information for an