Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Motivational

Topic List

Selenium MCQ (695939364463034111/6765473985710491429) TestNG MCQ(695939364463034111/3306787147762427620) API testing MCQ(695939364463034111/4052039054737182345) Git MCQ(695939364463034111/6800680716150952511) Selenium Question(695939364463034111/1661034098467580764) TestNG Questions(695939364463034111/8794943787859598092) Git Commands(695939364463034111/6542332743279727021) API Questions(695939364463034111/8924884184314606966) TestPage(695939364463034111/8652238715717081049)

शेर और खरगोश की कहानी

 किसी जंगल में एक शेर रहता था। वह बड़ा ताकतवर था। चलते फिरते जानवरों को कभी भी मार डालता था। इसलिए सब उससे डरकर रहते थे। एक दिन जंगल के सभी जानवरों ने मीटिंग बुलाई और आपस में कुछ सलाह की। अगले दिन सभी जानवरों की तरफ से, एक लोमड़ी शेर के पास जाकर बोली,”महाराज! आप जंगल के राजा हैं। हम चाहते हैं कि आपको शिकार में कोई तकलीफ ना हो, इसलिए हम में से रोज एक जानवर आपकी सेवा में आता रहेगा। शेर ने बोला, “मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर हैं लेकिन यह ध्यान रखना। जिस भी दिन मेरे भोजन में देर हुई, मैं सब जानवरो को मार डालूंगा।” सब जानवर बोले, “जी महाराज! हमे आपकी शर्त मंजूर हैं।” समझौता होने के बाद सब जानवर खुशी खुशी अपने घर लोट आए। रोज एक एक जानवर अपनी बारी आने पर शेर के पास जाने लगा। एक दिन एक खरगोश की बारी आई। खरगोश शेर की गुफा की तरफ जा रहा था। बीच में एक कुआं देखा। उसने कुएं में झांककर देखा। उसे एक तरकीब सूझी। खरगोश धीरे धीरे शेर के पास पहुंचा। शेर गुस्से से लाल होकर बैठा था। शेर ने खरगोश से कहा, “क्यों रे छोटे खरगोश! तु इतना देरी से क्यों आया? क्या तेरे को मेरा डर नही है?” खरगोश बोला, “महाराज! गुस्सा